राजस्थान कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का हुआ निधन, गहलोत-डोटासरा समेत कई नेताओं के जताया दुःख

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सभापति सोमनाथ त्रिहन का हुआ निधन, सोमनाथ त्रिहन ने सीकर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का अनुभव भी रहा था, उस समय चुनावी प्रचार में आए थे संजय गांधी, कांग्रेसियों ने सोमनाथ त्रिहन के निधन पर जताया दुख, अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जताया दुःख, गहलोत ने कहा- सीकर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोमनाथ त्रिहन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, श्री त्रिहन ने संगठन में लंबे समय तक कई जिम्मेदारियों का पूरी कर्मठता से निर्वहन किया था तथा सदैव जनहित को प्राथमिकता दी, उनके निधन से कांग्रेस पार्टी ने एक कर्तव्यनिष्ठ नेता को खो दिया है, ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य एवं संबल प्रदान करें

screenshot 2025 11 24t163401.738
screenshot 2025 11 24t163401.738
Google search engine