कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का 95 वर्ष की आयु में हुआ निधन, नटवर सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता में ली अंतिम सांस, मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह लंबे समय से चल रहे बीमार, बता दें राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले नटवर सिंह एक प्रमुख कांग्रेसी थे, जिन्होंने यूपीए के दौर में डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में किया था काम, नटवर सिंह के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिन पायलट समेत कई दिग्गज नेताओं ने जताया दुःख, सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत सरकार में पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण से सम्मानित कु. नटवर सिंह जी के निधन का समाचार अत्यन्त दुःखद है, प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें



























