सचिन पायलट के बयान पर बोले राजेंद्र राठौड़, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा- कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर चाहते हैं निशाना साधना, यह सिद्ध करना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री की सरपरस्ती में हो रहा है भ्रष्टाचार तांडव, वह भूल जाते हैं कि गहलोत सरकार के इस कालखंड में जिसमें सरकार का 4 साल 4 माह का कार्यकाल गुजर गया, उसमें गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर जो सवाल खड़े हुए, किसानों के कृषि कनेक्शन, जल जीवन मिशन, बाल विकास पोषाहार का घोटाला हो, इन पर अगर वह करते समसामयिक बात तो होती बहुत अच्छी बात, सरकार जब है अपने अंतिम पायदान पर, पायलट को अब अचानक याद आया कि पिछली सरकार पर उन्होंने लगाए थे कुछ आरोप, सचिन पायलट हमारे विधानसभा के है सदस्य भी, एक बार अगर एक शब्द भी भ्रष्टाचार को लेकर सदन में बोलते, तो हम भी देते जवाब, लेकिन कपोल कल्पित बातें अचानक हो गई, इस प्रकार की बात चलेगी तो 108 एंबुलेंस का घोटाला, खनन घोटालों की बात भी उठेगी, परते दर परते खुलती चली जाएंगी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल को घसीटना, पूर्ण रूप से है राजनीति से प्रेरित, पायलट को लड़नी चाहिए सीधी लड़ाई, संक्रमण काल का वक्त अब हो गया है समाप्त, वीर गुर्जर सचिन पायलट अब हो गए हैं खड़े, निश्चित रूप से अब वह लड़ेंगे अंतिम लड़ाई