जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में ये पूरा मामला हो गया कैद, स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनके घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम, पुलिस हमलवरों की तलाश में जुट गई है, वही इस मामले को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का बयान आया सामने, मैडम राजे ने कहा- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है, ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान और शोक संतप्त परिजनों संबल प्रदान करे, बता दें वारदात के वक्त सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अपने घर पर ही थे, उसी वक्त स्कूटी सवाल दो बदमाश वहां पहुंचे, इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता उन दोनों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इसमें चार गोलियां लगी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को, उनके साथ मौजूद कुछ अन्य लोगों को भी लगी है गोली, इस दौरान सभी को आनन-फानन में जयपुर के मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, वहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया