राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों और तीन संभागों की घोषणा कर खेला मास्टरस्ट्रोक, विधानसभा में बहस का जवाब देते हुए CM गहलोत ने 19 नए जिले बनाने का किया ऐलान साथ ही 3 नए संभाग बनाने की भी करी घोषणा, इस एलान के बाद कल विधानसभा गुंजी CM गहलोत जिंदाबाद के नरो से, वही इस पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने CM गहलोत पर साधा निशाना, तो पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी दी प्रतिक्रिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार की नई घोषणाओं को बताया व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास, मैडम राजे ने ट्वीट कर अपने बयान में कहा- कांग्रेस सरकार की नई घोषणाएं अपने व्यक्तिगत राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति करने का प्रयास भर है, इस कोशिश में उन्होंने राजस्थान के पूरे आर्थिक तंत्र को दांव पर लगा दिया है, जिसका खामियाजा आने वाले वर्षों में प्रदेश और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा, आगे मैडम राजे ने गहलोत सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा- नये ज़िले बनाए जाने की प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण तथ्यों को कर दिया गया है नज़रअंदाज़, जिस कारण नये ज़िले बनने से होने वाली सुगमता के बजाय जनता को प्रशासनिक जटिलताओं का करना पड़ेगा सामना, प्रदेश के चिंताजनक राजकोषीय संकेतकों को मुख्यमंत्री जी ने ताक पर रखकर बजट का राजनीतिकरण करने का प्रयास किया है, जो है दुर्भाग्यपूर्ण, वही पायलट ने भी सीएम गहलोत द्वारा घोषित नए ज़िलों और संभागों को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा- आज प्रदेश में 19 नए जिलों एवं 3 नए संभागों की घोषणा की गई है, मैं इन जिलों एवं संभागों के समस्त लोगों को शुभकामनाएं देता हूं, मुझे उम्मीद है इससे प्रदेश के विकास को नई गति और दिशा मिलेगी