राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची राजकुमार के निवास पर, कन्हैयालाल हत्याकांड के अहम गवाह राजकुमार के निवास पर पहुंची राजे, राजकुमार की पत्नी और अन्य परिजनों की पूछी कुशलक्षेम, इस दौरान राजकुमार शर्मा की पत्नी ने वसुंधरा राजे से उनके बच्चे की शादी के बारे में पूछा, इस पर मैडम राजे ने कि आप बच्चे की शादी करिए, हम हर संभव करेंगे मदद, वही मीडिया से बातचीत करते हुए वसुंधरा राजे ने कहा- मैं देखना चाहती थी राजकुमार शर्मा की स्थिति, सरकार ने अब तक क्या मदद की है, इनकी बच्चे की शादी में जरूरत पड़ेगी तो हम लोग करेगे मदद, बता दें करीब 15 से 20 मिनट रुकने के बाद राजे वहीं से हुई रवाना, आपको बता दें कि बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को भी इस हत्याकांड से ऐसा सदमा पहुंचा था कि 2 बार उन्हें हो गया ब्रेन हेमरेज