राजधानी जयपुर की बगरू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश वर्मा के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की जनसभा, इस दौरान मैडम राजे ने कैलाश वर्मा की जमकर की तारीफ, वही इसके साथ ही राजे ने कांग्रेस के वादों पर साधा निशाना, कहा- वादा तो कर लो बाद में देखा जाएगा निभाना है कि नहीं, मैंने जो भाजपा में देखा है सेवा, सेवा और सेवा, मैंने अटल जी और पार्टी कार्यकर्ताओं से सेवा ही सीखा है, हमने जनता को देवतुल्य मानकर पूजा, पिछले हमारे कार्यकाल में जय जय राजस्थान के हमारे नारे से पूरा राजस्थान जुड़ा, हमने हमारे कार्यकाल में सभी वादे किए पूरे, गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना पर तंज कसते हुए कहा- हमने भामाशाह योजना स्वास्थ्य को लेकर बनाई, उस समय सभी जरूरत के काम हो जाते थे 5 से 50 लाख में, सभी प्राइवेट अस्पताल उस समय हम से जुड़े, आज किसे मिल रहा है प्राइवेट अस्पताल में इलाज, जल स्वाबलंबन योजना हम लेकर आए, हमने नहीं गिनी 1 से 10 तक गिनती, कांग्रेस को जब लगा कि भगवान के बिना नहीं होता काम, तब इन्हें याद आ गए हैं भगवान, अब गोबर उठाने की भी कर रहे हैं बात