राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज से निकली अपनी धार्मिक यात्रा पर, मैडम राजे आज से हैं मेवाड़ दौरे पर, गड़बोर चारभुजा जी हेलीपैड पहुंचा मैडम राजे का हेलीकॉप्टर, इस दौरान हेलीपैड पर हुआ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत, हेलीपैड पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे राजे समर्थक, हेलीपैड से चारभुजा जी मंदिर के लिए रवाना हुई वसुंधरा राजे, वहीं मैडम राजे की धार्मिक यात्रा से होने लगी राजस्थान की राजनीति में एक चर्चा, चर्चा यह है कि कल से प्रदेश भाजपा शुरू करेगी परिवर्तन यात्रा, लेकिन एक दिन पहले ही मैडम राजे निकली अपनी धार्मिक यात्रा पर, सियासी पंडितों का मानना हैं कि मैडम राजे को पार्टी धीरे धीरे कर रही है साइड, लेकिन एक बात साफ़ है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बिना प्रदेश में भाजपा का सत्ता में आना है मुश्किल, भाजपा को अगर सत्ता में आना हैं वापस, तो हर हाल में मैडम राजे को लाना होगा आगे