अंता उपचुनाव में मैडम राजे की हुई एंट्री! कहा-ये कर्जा मुझे…

vasundhara raje big statement
vasundhara raje big statement

अंता विधानसभा उपचुनाव से जुडी बड़ी खबर, चुनाव प्रचार में बीजेपी नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कि हुई एंट्री, अंता में मीडिया से बात करते हुए मैडम राजे ने कही बड़ी बात, कहा- अंता के लोगों की लंबे समय से स्थानीय प्रत्याशी की मांग थी, लोगों की बात मानते हुए ही बीजेपी ने मोरपाल सुमन को दिया टिकट, जो पूरी तरह से लोकल हैं, वही इसके साथ ही मैडम राजे ने अंता के मतदाताओं से अपील की कि मोरपाल उनका ‘घर का व्यक्ति’ है और उसे सपोर्ट करने में कोई कमी न रखें, मोरपाल की जीत से अंता की जनता को तीन प्रतिनिधि मिलेंगे, खुद मोरपाल, सांसद दुष्यंत और वह स्वयं, स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने से लोगों का जो विश्वास मिला, वह उनके लिए एक ‘कर्जा’ है, यह कर्जा उन्हें चुकाना ही पड़ेगा, वही वसुंधरा राजे ने दावा किया कि यह चुनाव केवल मोरपाल का नहीं है, बल्कि पूरे भाजपा परिवार के कार्यकर्ता इसे लड़ रहे हैं और मोरपाल की जीत हर कार्यकर्ता की होगी जीत

Google search engine