PoliTalks news

शिवसेना युवा संगठन के सचिव वरुण सरदेसाई ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्‍ट्र में बीजेपी और शिवसेना के मध्य ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर मुख्‍यमंत्री पद के लिए सहमति बन चुकी है. उन्होंने यह भी पोस्ट किया है कि ढाई साल के फार्मुले पर शिवसेना अध्‍यक्ष उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्‍यक्ष अ‍मित शाह राजी हैं. जो लोग इस समझौते के दौरान मौजूद नहीं थे, उन्‍हें अपने निजी हितों के खातिर इस गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए.

महाराष्ट्र में वर्तमान में बीजेपी की सरकार है जिसका नेतृत्व देवेंद्र फडनवीस कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे में विवाद के कारण शिवसेना, बीजेपी अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरे थे. बीजेपी अकेले चुनाव लड़ने के बावजूद भी 122 सीटें जीतने में सफल रही थी. गठबंधन टूटने का नुकसान सिर्फ शिवसेना को हुआ था. उसे अकेले लड़ने पर सिर्फ 42 सीट मिली थी. महाराष्ट्र में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है.

Leave a Reply