सचिन पायलट की मांगों पर बोले नगर विधायक वाजिब अली, वाजिब अली ने कहा- पायलट की मांग नहीं है गैर वाजिब, पायलट है पार्टी के बड़े नेता, उनकी मांग है जायज, लेकिन फैसला लेना है आलाकमान को, पायलट ने जो मांग रखी है, वो कोई गैर वाजिब भी नहीं है, हालांकि ये है हाई लेवल का मामला, ऐसे में इस पर कार्रवाई कर सकता है कांग्रेस आलाकमान ही, वहीं वाजिब अली ने प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी काजी निज़ामुद्दीन से कहा- मेरे निर्वाचन क्षेत्र नगर में मैंने ही खड़ी की है कांग्रेस, वाजिब ने पहले टिकट देने की मांग करते हुए कहा- इससे हमें समय ज्यादा मिलेगा और हम कांग्रेस पार्टी को दिला सकेंगे जीत, इसके साथ ही वाजिब ने कहा- ये मांग वह खुद के लिए नहीं कर रहे क्योंकि उनके क्षेत्र में तो वैसे भी कांग्रेस पार्टी उन्होंने ही की है खड़ी, कांग्रेस वहां से लगातार हार रही थी चुनाव, अब मेरी विधानसभा सीट में है कांग्रेस मजबूत, लेकिन जहां 10-10 कैंडिडेट हैं वहां पार्टी पहले करे टिकट की घोषणा