राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने दिया इस्तीफा, बीते कुछ दिनों से RCA में चल रही है उथल–पुथल, कुछ जिला खेल सचिवों ने भी की वैभव गहलोत के खिलाफ लामबंदी की कोशिश, कोई भी एक्शन होता उससे पहले खुद वैभव गहलोत ने दिया पद से इस्तीफा, इस्तीफे के बाद बोले वैभव गहलोत, कहा- एसएमएस स्टेडियम को लेकर एमओयू कांग्रेस सरकार के दौरान भी बढ़ाया जा सकता था आगे, लेकिन हमने नियमों के विपरीत जाकर कभी नहीं किया काम, लेकिन मौजूदा सरकार की मंशा झलकती है साफ, वह हमें नहीं करने देना चाहती काम, इसीलिए मैंने इस्तीफा देने का लिया निर्णय, अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जिला संघों ने कभी मुझसे कोई गिला शिकवा नहीं किया, अगर उनके मन में किसी तरह की शिकायत होती तो वह मुझे बताते, इन सभी जिला संघो ने ही मुझे निर्वाचित किया था निर्विरोध, फिर सरकार बदलने के बाद अचानक ऐसा क्या हो गया