राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों के नतीजें आए सामने, प्रदेश की सबसे हॉट सीट जालोर-सिरोही की बात करें तो इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हुई हार, वैभव गहलोत को बीजेपी के लुंबाराम चौधरी ने हरा दिया बड़े अंतर से, चुनाव हारने के बाद वैभव गहलोत ने दी प्रतिक्रिया, गहलोत ने कहा- मैं बीजेपी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी को देता हूं जीत की बधाई, साथ ही उम्मीद करता हूं कि वह जालौर-सांचोर के पिछड़ेपन को दूर कर इसे ले जाएंगे आगे, वैभव गहलोत ने आगे कहा- मैं जालौर के लोगों के हर दुख-सुख में रहा साथ, बीजेपी के साथी नहीं पहुंचते थे लेकिन मैं पहुंचता था, आगे भी मैं उनके हर सुख-दुख में खड़ा रहूंगा साथ, वैभव गहलोत ने आगे कहा- मैं कांग्रेस के साथियों का देना चाहता हूं धन्यवाद, कांग्रेस ने राजस्थान में लड़ा है शानदार चुनाव