dimple yadav
dimple yadav

उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी में कार्यकर्ता पोस्टर के जरिये उठा रहे हैं अपनी मांग, कुछ दिन पहले अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए सपा मुखिया को इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा घोषित करने की उठी थी मांग, वही अब डिम्पल यादव को भावी मुख्यमंत्री बताते सपा सांसद को दी गई जन्मदिन की शुभकामनाएं, बता दें 15 जनवरी को सपा सांसद डिम्पल यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती का होता है जन्मदिन, वही डिंपल यादव को लेकर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाया गया है एक पोस्टर, यह पोस्टर सपा लखनऊ पश्चिम के सक्रिय सदस्य अब्दुल अजीम की ओर से लगवाया गया, इस पोस्टर में लिखा है कि ‘आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली देश की सबसे सरल स्वभाव की सांसद यूपी की भावी मुख्यमंत्री आदरणीय डिम्पल यादव जी को अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, इस पोस्टर के जरिए डिम्पल यादव को बताया गया है उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री बताया, अब यह पोस्टर को लेकर यूपी की राजनीति में तरह-तरह की लगाई जाने लगी हैं अटकलें

Leave a Reply