उत्तरप्रदेश सरकार महिलाओं को भाजपा (BJP) नेता व पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) पर शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में उन्हीं के कॉलेज की छात्रा (College Student) के अपहरण का मुकदमा दर्ज होने की खबर पर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh) की भाजपा सरकार पर महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में विफल रहने का आरोप लगाया है. प्रियंका ने बुधवार को किये गये ट्वीट में चिन्मयानंद के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में ये उन्नाव मामले जैसा ही दुहराव लग रहा है.
बुधवार को स्वामी चिन्मयानंद मामले पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘उत्तर प्रदेश में एक दिन भी ऐसा नहीं बीतता जिस दिन भाजपा सरकार महिलाओं को यह भरोसा दिलाने में कामयाब हो कि आप सुरक्षित हैं और अगर आपके साथ कोई घटना घटती है तो आपको न्याय मिलेगा.’
आगे प्रियंका ने लिखा कि ‘अगर कोई महिला बीजेपी नेता के खिलाफ शिकायत करती है, तो उसको न्याय मिलना तो दूर की बात, उसकी खुद की सुरक्षा की भी गारंटी नहीं रहती. पिछले ही साल आरोपी पर से दुष्कर्म का मुकदमा भाजपा सरकार ने वापस लिया था. बहुत साफ है सरकार किसके साथ खड़ी है. यूपी की लड़कियां सब देख रही हैं.’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक खबर शेयर की जिसके मुताबिक सोशल मीडिया पर शोषण के आरोप संबंधी वीडियो पोस्ट करने वाली 23 साल की छात्रा शनिवार से गायब है. अपने अगले ट्वीट में प्रियंका ने स्वामी चिन्मयानंद पर उन्हीं के कॉलेज की छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज होने व छात्रा के अभी तक लापता होने की घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि, ‘आवाज उठाने वाली लड़की लापता है या कर दी गई है. उसके साथ क्या हो रहा है कोई नहीं जानता. आखिर ये कब तक चलेगा? उत्तर प्रदेश में यह उन्नाव मामले जैसा ही दुहराव लग रहा है.
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है. प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में नाकाम हो रही है. बता दें कि, शाहजहांपुर में चिन्मयानंद के एक महाविद्यालय से एलएलएम कर रही एक लापता छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करके चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने और खुद के बदहाली में जीने की बात बताते हुए सरकार से मदद मांगी थी. इस मामले में छात्रा के पिता की तहरीर पर चिन्मयानंद के विरुद्ध अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया है.