Politalks.News/Hyderabad/Yogi. तेलंगाना के हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की एंट्री जबरदस्त रही. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के जीदीमेतला में निकाय चुनाव ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कारपोरेशन में बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया. योगी के रोड शो के दौरान ‘आया आया शेर आया’ और जय श्री राम के जमकर नारे लगे और छतों से फूलों की बारिश होनी लगी. शहरों का नाम बदलने वाला यूपी में हिट फॉर्मूला अब बीजेपी ने हैदराबाद में भी लागू करने का दांव खेला है. हैदराबाद में अगले हफ्ते निकाय चुनाव होने हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हैदराबाद का दौरा किया. योगी ने मलकजगिरी इलाके में रोड शो किया. योगी आदित्यनाथ के रोड शो के दौरान राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की, जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम और आया आया शेर आया जैसे गगनभेदी नारे लगे. योगी को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि घरों की छतों और खिड़कियों पर जमा थे. वहीं से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे और छतों से फूलों की बारिश कर रहे थे. भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश से लबरेज ‘चेंज हैदराबाद’ की तख्तियां हाथों में लिए थे.
सीएम योगी ने रोड शो से पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वह रोड शो के लिए बस पर सवार हुए. इस दौरान सीएम योगी ने विक्ट्री साइन बनाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
यह भी पढ़ेंः जिन्हें लाश पर रखे मक्खन बेचने की जरूरत पड़ती है, वे राजनीति करने के लायक नहीं- उद्धव ठाकरे
रोड शो के दौरान योगी ने जनता को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पर निशाना साधा. योगी ने कहा कि बिहार में चुने गए ओवैसी के विधायक को शपथ ग्रहण में हिंदुस्तान शब्द बोलने से मना कर दिया गया. वे हिंदुस्तान में रहते हैं लेकिन नाम लेने में झिझकते हैं. इससे AIMIM का असली चेहरा पता चलता है. योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गाइडेंस में गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा-370 हटाने का फैसला लिया. इससे हैदराबाद और तेलांगना के लोगों को जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने की पूरी आजादी मिली.
शहरों का नाम बदलने के मुद्दे पर योगी ने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम भाग्यनगर किया जा सकता है, जिस पर मैंने कहा क्यों नहीं. योगी ने कहा कि यूपी में बीजेपी की सरकार आने पर फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का प्रयागराज कर दिया गया तो हैदराबाद का भाग्यनगर क्यों नहीं हो सकता. योगी ने कहा कि हैदराबाद में TRS और AIMIM का नापाक गठबंधन शहर के विकास में बाधा बन रहा है. यहां नागरिक, व्यापारी सब परेशान है. यहां की सरकार और कॉर्पोरेशन में जो लोग रहे, उनका विकास और जनता की बुनियादी सुविधाओं से कोई लेना देना नहीं है.
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कारपोरेशन का चुनाव भाजपा पहली बार इतनी मजबूती से लड़ रही है. यहां चुनाव भाजपा, TRS और ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच माना जा रहा है. कांग्रेस चौथी नंबर की पार्टी बन गई है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम करीब 24 विधानसभा सीट में फैला है और इसका सालाना बजट करीब साढ़े पांच हजार करोड़ है. तेलंगाना की जीडीपी का बड़ा हिस्सा यहीं से आता है. ये भी देखने वाली बात है कि हैदराबाद के निकाय चुनाव में इस बार केंद्रीय लेवल के नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए बुलाया गया है. योगी के बाद कल अमित शाह के का भी हैदराबाद दौरा प्रस्तावित है.