पॉलिटॉक्स ब्यूरो. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) राजनीति की पारी शुरू कर दिल्ली सांसद बन गए. बड़बोले तो वे पहले से ही हैं लेकिन राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण पर भी उन्होंने कई बार केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया है. लेकिन आज गौतम सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जिससे साफ दिख रहा है कि वे प्रदूषण और दिल्ली के प्रति कितने गंभीर हैं. राजधानी में वायु प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को लेकर गौतम को कितनी चिंता है, इस पर आज सोशल मीडिया पर जमकर सवाल खड़े हुए हैं. ट्वीटर पर #ShameOnGautamGambhir आज जमकर ट्रोल हो रहा है.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि आज दिल्ली में प्रदूषण को लेकर संसदीय स्थाई समिति की बैठक थी जिसमें 29 में से केवल 4 सदस्य ही पहुंचे. गंभीर भी इस समिति के सदस्य हैं जो भी यहां से गायब रहे. इसकी जगह वे इंदौर में जलेबी खाते देखे गए. जिस समय ये बैठक चल रही थी, उसी समय गौतम गंभीर अपने दोस्त वीवीएस लक्ष्मण के साथ इंदौर में जलेबियों का लुफ्त उठा रहे थे. वे इंदौर में चल रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के सिलसिले में यहां आए हुए थे. लेकिन एक जिम्मेदार नेता होने के चलते इस बैठक में शामिल न होकर वे इंदौर में क्रिकेट मैच की कमेंट्री करने पहुंच गए, ये बात यूजर्स को रास नहीं आ रही.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने एक ग्राफिक वीडियो बनाकर गौतम गंभीर को ‘जलेबी बाई’ का टाइटल दिया है जिसमें उनके कानों में मोदी की चाबी भरी जा रही है और उनके मुंह में जलेबी भरी जा रही है.
Who did this 🤐#ShameOnGautamGambhir pic.twitter.com/EobMCYb33G
— Akshay Marathe (@AkshayMarathe) November 15, 2019
एक यूजर ने तो गौतम गंभीर का एक मिसिंग पोस्टर तक बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
Missing from Standing Committee and eating Jalebi ? #ShameOnGautamGambhir pic.twitter.com/kiBqGDHTTp
— Augustine Varkey (@logicalindianz) November 15, 2019
वहीं दिल्ली की आप सरकार ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रकाश जावडेकर, विजय गोयल और गौतम गंभीर तीन से ज्यादा बैठकों से नदारद रहे क्योंकि वे अपनी निजी कामों में व्यस्त रहे.
BJP on AirPollution
–@PrakashJavdekar -Cancels 3 meetings
–@VijayGoelBJP -Violates #OddEven
–@GautamGambhir -Skips MeetingAAP on AirPollution
-OddEven
-Halted work at construction sites
-Shut down Coal-based power stations
-Distributed Masks & more#ShameOnGautamGambhir pic.twitter.com/1anpAu7y0s— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2019
एक अन्य टवीट में कहा गया कि दिल्ली इसलिए चौक है क्योंकि गौतम गंभीर इंदौर में बिजी थे.
Delhi is choking & @GautamGambhir is busy enjoying in Indore.
The MP should come to Delhi and ATTEND MEETINGS on AIR POLLUTION which was cancelled because
❌MCD
❌DDA
❌Environment Ministry
❌MP’s of Delhinone of the officials SHOWED UP!#ShameOnGautamGambhir https://t.co/A1yDLyYZ7v pic.twitter.com/feowi4q5xX
— AAP (@AamAadmiParty) November 15, 2019
एक अन्य यूजर ने गौतम के लिए पोस्ट किया, ‘एक तरफ राजधानी प्रदूषण से चौक हो रही है, वहीं गंभीर इंदौर में जलेबियां खाने में बिजी हैं’. यूजर ने पोस्ट में गंभीर के एक टवीट को भी टैंग किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है और केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.
Tell 1 Step taken by BJP to tackle Pollution ?
Where are 7 BJP MPs of Delhi ?? #ShameOnGautamGambhir https://t.co/VFTqWPowbI— Aarti (@aartic02) November 15, 2019
एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कहा कि अगर वे एक सांसद की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और अपनी चैरेटी पर ध्यान देना चाहिए.
If you cannot fulfil your duties as MP, resign and continue doing your charity. Pathetic response. #ShameOnGautamGambhir https://t.co/UVGCaTHLCb
— Akshay Marathe (@AkshayMarathe) November 15, 2019
कई यूजर्स ने बैठक में मौजूद रहे अधिकारियों की लिस्ट पोस्ट करते हुए कहा कि गौतम के पास जलेबी खाने के लिए 7 दिन बचे हैं लेकिन उन्होंने आज के दिन को इस शुभ कार्य के लिए बेहतर समझा.
Parliamentary Committee meeting notice date 8 Nov was well in advance.@GautamGambhir You had 7 days to eat Jalebi & poha.
Expected from someone who could use body double for Election campaigning.
#ShameOnGautamGambhir pic.twitter.com/d6pSkrK1iR— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 15, 2019