नामांकन के बाद बोली उर्मिला जैन भाया- यह लड़ाई है आम गृहणी की राजा महाराजाओं से

rajasthan politics
rajasthan politics

राजस्थान की हॉट सीट झालावाड़-बारां से कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने भरा नामांकन, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान उर्मिला जैन भाया ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके बेटे व भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत राजे पर साधा निशाना, कहा- 15 साल बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जताया है भरोसा, मुझे फिर से बनाया है अपना उम्मीदवार, झालावाड़ से रहा है उनका पुराना नाता, वह यहां की भांजी है और बारां की है बहू, ऐसे में यहां की जनता मुझे देगी आशीर्वाद, यह लड़ाई है आम गृहिणी की राजा महाराजाओं से, हमने लगातार क्षेत्र में किया है काम, मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें प्रदान करेगी आशीर्वाद, केंद्र सरकार ने 15 लाख रुपए खाते में आने का किया था झूठा वादा और 2 करोड़ युवाओं को नहीं मिला रोजगार भी

Google search engine

Leave a Reply