राजू ठेहट की हत्या पर मचा बवाल, बेनीवाल ने उठाए सवाल
राजू ठेहट की हत्या पर मचा बवाल, बेनीवाल ने उठाए सवाल

राजस्थान में प्रवेश करने जा रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले प्रदेश में शुरू हो सकता भारी गैंगवार, आज सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की 3-4 लोगों ने गोली मारकर की हत्या, सूत्रों की मानें तो लॉरेंस विश्नोई ग्रुप ने ली है हत्या की जिम्मेदारी, विश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी, आनंदपाल सिंह से भी जुड़ रहे हैं हत्या के तार, बाकी के दुश्मनों को भी ठिकाने लगाने की बात आ रही है सामने, ऐसे में प्रदेश में प्रदेश में बड़ी गैंगवार की घटना से नहीं किया जा सकता है इनकार, वहीं हत्याकांड को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने साधा प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना, बेनीवाल ने कहा- आज राजस्थान के सीकर में जो घटनाक्रम हुआ, उससे एक बार पुन: सरकार का तंत्र और पुलिस का इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ, दिन दहाड़े सरेआम सीकर शहर के कोचिंग क्षेत्र में जहां हजारों बच्चों का रहता है आना जाना, ऐसे घटनाक्रम में बच्चों की जा सकती थी जान भी, पूरे मामले में जो विडियो फुटेज आए हैं सामने, उससे यह जाहिर है की अपराधियों में किसी का नहीं रहा कोई खौफ, क्योंकि अपराधी अपना चेहरा दिखाते हुए और बेखौफ फायरिंग करते हुए आ रहे हैं नजर, उससे वो दे रहे हैं संदेश की हम सरकार और पुलिस तंत्र से हैं बड़े, प्रदेश की डीजीपी ने राज्य के पूरे पुलिस तंत्र को लगा रखा है राहुल गांधी की यात्रा में, स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में वक्तव्य देने की है आवश्यकता, नए डीजीपी ने जब से संभाली है कमान तब से प्रदेश के अच्छे पुलिस अधिकारी काम करने में महसूस कर रहे है घुटन, और डीजीपी पूर्ण रूप से साबित हो रहे हैं फैल

Leave a Reply