सीएम योगी की मंशा हालातों को सुधारने में नहीं ​बल्कि छिपाने में है: प्रियंका गांधी

यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर फिर भड़की कांग्रेस नेता, योगी सरकार पर कसा करारा तंज, कहा- बारिश से महोबा जिला अस्पताल स्विमिंग पूल बना लेकिन सरकार बेखबर

Priyanka Gandhi Vs Yogi (प्रियंका गांधी Vs योगी आदित्यनाथ)
Priyanka Gandhi Vs Yogi (प्रियंका गांधी Vs योगी आदित्यनाथ)

PoliTalks.news/UP. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों देश के पर्दे पर छाई हुई है, फिर चाहे वो पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हो या फिर हो हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का एनकाउंटर. बची कुची कसर विपक्ष ने पूरी कर दी है और इस बार को जमकर भुनाया है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सरकार की कलई पूरी तरह खुल गई है. कोरोना काल में स्वास्थ्य औ अस्पताल की व्यवस्थाओं पर योगी सरकार को बारमबार निशाना बनाने वाली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा और महोबा के महिला अस्पताल के बेहाल हुए हालात को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.

दरअसल, बुधवार को महोबा में एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई. शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया. इससे जिला अस्पताल भी अछूता नहीं रहा. इमरजेंसी वार्ड से लेकर महिला वार्ड व अन्य वार्ड स्विमिंग पूल बन गए. घुटनेभर पानी भरने से मरीज और तीमारदार बेड के ऊपर बैठे रहे. सभी फर्नीचर पानी में डूब चुके है. हालांकि, बारिश खत्म होने के बाद वार्डों में भरे पानी को बाहर निकाला गया लेकिन मरीजों व तीमारदारों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इस संबंध में अस्पताल का कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें: यूपी में पत्रकारिता करना पाप, काश आपका परिवार होता, बेटियां होतीं तो पता चलता: सुरजेवाला

इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने महोबा जिला अस्पताल में जलजमाव का वीडियो ट्वीट कर मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधा. प्रियंका ने ट्वीट में लिखा, ‘कोरोनाकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं चाकचौबंद होनी चाहिए, मगर महोबा के महिला अस्पताल का ये हाल है. आपने बरेली, गोरखपुर के अस्पतालों में भी अव्यवस्थाओं की दशा देखी. लखनऊ में स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर बयान देने वाले सीएम की रुचि इन हालातों को सुधारने में नहीं, इन्हें छिपाने में है.’ इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे डॉक्टर्स भी भरे पानी के अंदर ही कुर्सियों पर बैठे हैं.

इससे पहले पहले प्रियंका ने 19 जुलाई को बरेली और उससे पहले 15 जुलाई को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्डों में जलजमाव की तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की थी. तब प्रियंका ने कहा था कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत जुदा है. मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है. मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है.

यह भी पढ़ें: ‘राम मंदिर’ के भूमि पूजन मुहूर्त पर महाभारत, ट्रस्ट बता रहा ‘अभिजीत मुहूर्त’ तो सनातम धर्म ने बताया ‘विनाशकारी’

Google search engine