nitin gadkari
nitin gadkari

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की खुलकर तारीफ, आज गोगामेड़ी में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर जनसभा में मंत्री गडकरी ने कहा- फिर से एक बार पुराने भाजपा के शासन को कीजिए याद, आज मैं गया था मंदिर में, मंदिर के पुजारी और वहां के भक्त मुझे कह रहे थे, यह मंदिर किसने बनाया? सांसद राहुल कस्वा खड़े थे मेरे पास, मैंने पूछा किसने बनाया, कस्वा बोले वसुंधरा जी ने बनवाया, अरे वसुंधरा राजे जी ने तो अभी 100 करोड़ का बनवाया, एक बार चुन कर दो 500 करोड़ का होगा काम, पूरा मंदिर परिसर बदल जाएगा, यह होता है फर्क, मंत्री गडकरी ने आगे कहा- हमारे एक शायर बहुत कहते थे बड़ी शायरी, यह मैं किसी को कह नहीं रहा हूं, वह कहते इधर गधे उधर गधे, सब तरफ गधे ही गधे, अच्छे घोड़े को नहीं है घास, गधे खा रहे च्यवनप्राश, समझने वाले को काफी होता है इशारा, डबल इंजन की सरकार को लाना है वापस, राजस्थान की तकदीर को है बदलना, गांव, गरीब, मजदूर, किसान के भविष्य को बदलो, युवाओं के लिए रोजगार तैयार करो, इतना ही नहीं राजस्थान और देश के भविष्य को बदलो, मोदी के नेतृत्व में, नड्डा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार का दो साथ, इसके साथ ही मंत्री गडकरी ने वसुंधरा राजे सरकार के समय के कार्यों की भी की खुलकर तरफ, अब मंत्री गडकरी के संबोधन के निकाले जा रहे हैं कई सियासी मायने, राजनीतिक गलियारों में मंत्री गडकरी द्वारा की गई मैडम राजे की तारीफ को लेकर निकाले जा रहे है सियासी मायने, सियासी गलियारों के मैडम राजे को लेकर चर्चाओं का दौर हुआ शुरू

Leave a Reply