मोदी 2.0 सरकार के 100 दिन पूरे होने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh) ने जयपुर (Jaipur) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार के कार्यों का विस्तृत लेखा जोखा पेश किया. उन्होंने कहा कि 2014 में जब पहली बार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था, उस समय भारत की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) विश्व की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी. वर्तमान में ये 5वें नंबर पर आ गयी है. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में अनुच्छेद 370 (Article 370) का ऐतिहासिक फैसला और चंद्रयान-2 (Chandrayaan 2) इस सरकार में सबसे यादगार पल हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह भावुक माहौल के बीच इसरो (ISRO) के वैज्ञानिक को प्रधानमंत्री मोदी ने गले लगाकर तसल्ली दी, उससे लोगों के बीच यही उदाहरण जाता है कि मोदीजी देश के हर अच्छे बुरे पल में साथ खड़े हैं. इस मौके पर उन्होंने आगामी समय में भाजपा सरकार के विज़न और जल संरक्षण संबंधी कई जानकारियां मीडिया के सामने शेयर की.