केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के वायरल वीडियो का मामला पहुँचा दिल्ली तक, मंत्री शेखावत के वायरल वीडियो पर कांग्रेस में मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने कहा- राजस्थान की ERCP योजना पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान है अत्यंत निंदनीय, इस पर ओछी राजनीति राजस्थान की जनता को नहीं है स्वीकार्य, मंत्री शेखावत द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के संदर्भ में दिया गया बयान राजस्थान की जनभावना का है अपमान, मंत्री शेखावत कहते हैं कि राजस्थान में बना दो भाजपा की सरकार, 46 हज़ार करोड़ रुपये दे दूंगा, यह बयान दर्शाता है कि भाजपा को राजस्थान की जनता की पीड़ा से नहीं है कोई सहानुभूति, भाजपा केवल सत्तालोलुपता के कारण नहीं दी गई पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा अथवा कोई भी विशेष ग्रांट, राजस्थान से निर्वाचित होकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री बनने के बावजूद गजेन्द्र सिंह शेखावत अभी तक इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक पैसा नहीं दिलवा सके केन्द्र सरकार से, यहां तक की रेगिस्तानी राज्य होने के बावजूद जल जीवन मिशन में भी राजस्थान को कोई भी विशेष सहायता दिलवाने में वो नहीं कर रहे है काम, वो केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का ले रहे हैं