प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर साधा निशाना, फोन टैपिंग पर अशोक गहलोत के बयान से संबंधित सवाल पर शेखावत ने दिया जवाब, मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा- गहलोत साहब को तो फोन टैपिंग मामले में चर्चा करने का नहीं है नैतिक अधिकार भी, गहलोत साहब के जमाने में जिस तरह से फोन टैपिंग हुई, यह मैं कहता या आरोप-प्रत्यारोप लगाता, वो ठीक नहीं था, लेकिन उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने दिल्ली न्यायालय में शपथ पूर्वक बयान रजिस्टर्ड कराकर कहा कि फोन टैपिंग हुई है, फोन टैपिंग के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने खुद उस टैप को अवैध तरीके से हासिल कर लीक करने के लिए कहा, जिन लोगों ने इस तरह के पाप किए हैं, वो दूसरों की तरफ दृष्टि उठाकर देखें, उनका ये नहीं अधिकार