gajendra singh vs malikharjun khadge
gajendra singh vs malikharjun khadge

RajasthanUpdates. मोदी सरकार 3.0 बनने के एनडीए व इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच लगातार जारी बयानबाजी का दौर, आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार को बताया अल्पमत सरकार, इसके साथ ही जल्द ही सरकार के गिरने की भी कही बात, खरगे के इस बयान पर जोधपुर सांसद व केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा जोरदार निशाना, शेखावत ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- स्पष्ट रूप से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को यह पचाना मुश्किल हो रहा है कि मोदी 3.0 अब है वास्तविकता, इसकी खटकट गारंटी का भूत अब उन्हें लगा है सताने, पूरे देश में हार को शालीनता से स्वीकार करने के बजाय, वे उन लोगों की मरोड़ रहे हैं बांह, जिन्होंने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ चुना था उन्हें भी, लोगों ने एक ऐसी सरकार के दिखावे को समझना कर दिया है शुरू, जो ढह रही है अपनी ही अवैज्ञानिक योजनाओं के दबाव में और यहां उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो भीतर की हलचल से हैं बेखबर और दिन में सरकार बनाने का देख रहे हैं सपना, बता दें आज खरगे ने बैंगलोर में पत्रकारों से बातचीत में कहा- एनडीए सरकार बनी है गलती से, मोदी जी के पास नहीं है जनादेश, यह है अल्पमत की सरकार, यह सरकार गिर सकती है कभी भी, हम चाहेंगे कि यह चलती रहे, यह देश के लिए होगा अच्छा, हमें देश को मजबूत करने के लिए मिलकर करना चाहिए काम, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को कुछ भी अच्छा नहीं होने देने की है आदत

Leave a Reply