राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा लाल डायरी को लेकर किये गए खुलासे पर बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मंत्री शेखावत ने गुढ़ा के खुलासे के बाद ट्वीट कर कहा- लाल डायरी इस समय का है सबसे बड़ा मुद्दा, मुख्यमंत्री गहलोत के खास रहे राजेंद्र गुढ़ा जैसे कर रहे हैं खुलासे, उससे राज्य सरकार की लोकतांत्रिक नैतिकता पर उठ रहा है सवाल, जनता सोच रही है इतनी हेर-फेर करने वाला कैसे बना रह सकता है राज्य का मुखिया, मुख्यमंत्री गहलोत इस्तीफा नहीं देने वाले, लेकिन कांग्रेस आलाकमान क्या कर रहा है? क्या मुख्यमंत्री गहलोत के पास भी गांधी परिवार की है कोई डायरी, जिसके कारण इतनी फजीहत के बाद भी वे पद पर बने हुए हैं?