कोटा के एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, जवाहर नगर स्थित कोचिंग संस्थान में बच्चों से संवाद करने के लिए पहुंची केंद्रीय मंत्री, इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी रहे मंच पर मौजूद, भारी संख्या में मौजूद स्टूटेंड्स को किया मोटिवेट, लक्ष्य पर फोकस, स्किल बढ़ाने का दिया मूल मंत्री, स्टार्टअप पर भी रखे विचार, वित्त मंत्री ने कहा कि स्टार्टअप, बिजनेस शुरू करना सिर्फ केंद्र सरकार की ही नहीं, बल्कि राज्यों की भी है जिम्मेदारी, बच्चों को मूल मंत्र देते हुए कहा- जीवन में रोज आते हैं उतार-चढ़ाव, अगर एक दिन अच्छा नहीं गया तो खुद को करो मोटिवेट कि कल बहुत अच्छा होगा, आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं है तो सफलता आपसे नहीं है दूर, बिना अप्स-डाउन के लाइफ आगे नहीं बढ़ेगी, आपने जिस दिन इनको अपना लिया, समझो कि लक्ष्य प्राप्ति का आधा मार्ग कर लिया हासिल, चुनौतियां आएंगी लेकिन आपको डटकर सामना करना होगा, इसके बाद दशहरा मैदान में आयोजित क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में भी लिया भाग, स्ट्रीट वेंडर, पशु पालकों समेत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को बांटे 1580 करोड रुपए ऋण के चेक