नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में हिट एंड रन मामले में दिया बयान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर सांसद बेनीवाल ने साधा निशाना, आज सुबह वीआईपी मूवमेंट के कारण किए गए वन वे से हिट एंड रन में मौत का शिकार हुए लोकेंद्र सिंह, इस मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- आज जोधपुर में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन सुबह 5:30 बजे एक ट्रक की टक्कर से छात्र लोकेंद्र सिंह की दर्दनाक मृत्यु हो गई, स्थानीय लोग व दिवंगत छात्र के परिजन न्याय की मांग को लेकर आंदोलित है, चूंकि आज स्वतंत्रता दिवस का समारोह था और सीएम खुद जोधपुर में मौजूद थे ऐसे में भारी वाहनों के प्रवेश को पुलिस ने नजरअंदाज कैसे किया ? छात्र की मृत्यु से लेकर उसके शव को उठाने तक पुलिस -प्रशासन की संवेदनहीनता नजर आई,लोगो के आंदोलन को देखते हुए मुख्यमंत्री रास्ता बदलकर निकल गए ,इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता ,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी किसी छात्र की मृत्यु को नजरअंदाज करके निकल जाना ,क्या यही है आपकी संवेदनशीलता ? राज्य सरकार तत्काल आंदोलित लोगो की मंशा के अनुरूप न्यायोचित कार्रवाई करें



























