राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का विशेष अभियान, भाजपा के अभियान ‘चलो गांव की ओर’ के तहत प्रदेश भाजपा के पदाधिकारी व सरकार के मंत्री 9 से 11 फरवरी तक रहेंगे गांवों में, भाजपा ग्रामीण क्षेत्रो में अपनी मजबूत पकड़ के लिए कल से देशभर में शुरू कर रही है ‘चलो गांव की ओर’ अभियान, राजस्थान में यह अभियान चलेगा 9 से 11 फरवरी तक, इस अभियान के तहत राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल, सभी मंत्री, भाजपा के सभी विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कार्यकर्ता गांवों में करेंगे रात्रि विश्राम, भाजपा नेता, कार्यकर्ता, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर जनता से करेंगे सीधा संवाद, भाजपा ने 4 से 11 फरवरी तक देशभर के सभी गांवों में पहुंचने का लक्ष्य किया है तय