राजस्थान के सियासी संकट पर बोलीं उमा भारती- ‘सचिन बहुत स्वाभिमानी परिवार का बच्चा है, राजेश पायलट मेरे भाई जैसे थे, मेरे उनके परिवार से रहे हैं बेहद अच्छे सम्बन्ध, इसलिए मैं जानती हूं सचिन को अच्छे से, राहुल गांधी की जलन और ईर्ष्या की वजह से हो रहा कांग्रेस का नाश, नौजवान नेताओं से जलन होती है राहुल गांधी को, सचिन पायलट और ज्योतिराज सिंधिया से बहुत जलते हैं राहुल, इन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा तो राहुल गांधी को कौन पूछेगा, राहुल गांधी पार्टी में जिस प्रकार का माहौल बना देते हैं, उससे आपस में फूट पड़ती है और उस फूट को नियंत्रित करने का सामर्थ्य नहीं है राहुल गांधी में’

UMA Bharti
UMA Bharti

Leave a Reply