uddhav on sharad pawar
uddhav on sharad pawar

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर दिया बयान, उद्धव ने कहा- वो इस पर स्थिति साफ होने पर बोलेंगे, इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने MVA के भविष्य को लेकर अपने बयान में कहा- इसका एनसीपी, कांग्रेस और मेरी पार्टी के गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी पर नहीं होगा कोई असर, उद्धव ठाकरे ने कहा- शरद पवार ने अपने ऑटो बायोग्राफी में मेरे पर जो की टिप्पणी, उस पर मुझे इतना ही कहना है कि हर कोई अपनी लिखता है आत्मकथा, बतौर मुख्यमंत्री जो काम किया है मैंने, वह जनता के सामने है और मेरे इस काम के चलते ही मैं पहुंचा हूं घर-घर तक, इस कारण महाराष्ट्र का हर परिवार मुझे अपने घर का मानता है सदस्य, आगे उद्धव ने शरद पवार के इस्तीफे के एलान पर कहा- अभी भी एनसीपी का फैसला नही है साफ, यह साफ होने के बाद मैं बोलूंगा, उनकी शरद पवार से नही हुई कोई बात

Leave a Reply