पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने दिया पुष्पा स्टाइल में जवाब, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस पर बोला था हमला, उद्धव ने कहा था कि- एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं, कहना चाहिए गुंडा मंत्री, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को बताया था फड़तूस (बेकार) गृह मंत्री, वही अब इसके जवाब में नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने इसका जवाब दिया पुष्पा स्टाइल में, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देवेंद्र फडणवीस ने फिल्म पुष्पा के डायलॉग के स्टाइल में कहा- उन्होंने मुझे फडतूस गृहमंत्री कहा है, उद्धव ठाकरे मैं फड़तूस नहीं कारतूस हूं, झुकेगा नहीं साला, घुसेगा, आगे फडणवीस ने कहा- जिसके राज में पुलिस एक्सटॉर्शन करती रही, वो हमें गृह विभाग कैसे चलाना, यह न सिखाएं, मैं इस्तीफा तो नहीं दूंगा, लेकिन जो कायदे में नहीं रहेंगे, उनको जेल भेजने के लिए गृहमंत्री बना रहूंगा, आपकी मेहरबानी से मैं नहीं हूं गृहमंत्री



























