पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र में बीजेपी के इंकार के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है. ऐसे में अब शिवसेना के लिए उस दावे को साबित करने की घड़ी आ गई है, जिसके लिए संजय राउत शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा और शिवसेना को 170 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे.