फडणवीस ने हम दोनों भाई को साथ ला दिया, हमारा एजेंडा सिर्फ… -राज ठाकरे

maharashtra politics
maharashtra politics

महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, महाराष्ट्र की राजनीति में 20 साल पहले अलग हुए दो भाई, आज राज और उद्धव ठाकरे मराठी मुद्दे पर एक साथ आए नजर, दोनों नेताओं को लेकर शुरू हुई एक चर्चा, यहां ठाकरे बंधुओं के एकजुट होने से क्या एक नए राजनीतिक समीकरण की होगी शुरुआत? इस पर टिकी हैं सभी की निगाहें, मुंबई में आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता कर रहे हैं एक संयुक्त रैली, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में पेश करने के लिए दो GR को कर दिया रद्द, वही रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा- आज 20 साल बाद हम दोनों भाई को फडणवीस ने एक साथ ला दिया है, आप किसी पर हिंदी ऐसे नहीं थोप सकते, हिंदी अच्छी भाषण है सारी अच्छी भाषा है, महाराष्ट्र को तिरछी नजर से कोई नहीं देखेगा, हमारा एजेंडा सिर्फ मराठी है

Google search engine