Politalks.News/SocialMedia. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच जुबानी जंग काफी समय से चल रही है. थोड़े समय थमने के बाद दोनों के बीच एक बार फिर ये तीखी बहस छिड़ गई है. इस बार ये लड़ाई ड्रग्स की खेती को लेकर है जिसे कंगना ने पवित्र भूमि को बदनाम करने और अपने स्वाभिमान की लड़ाई कहा है. दरअसल, सीएम ठाकरे ने रविवार को दशहरा रैली में कंगना के पीओके वाले बयान के संदर्भ में कहा था कि कुछ लोग मुंबई को ड्रग्स का हब कहकर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन लोगों को ये नहीं पता कि गांजा की खेती आखिर कहां होती है. उनका इशारा कंगना के होमटाउन हिमाचल प्रदेश की ओर था. सीएम ठाकरे के इस बयान के बाद अब कंगना ने उन्हें जवाब दिया है.
कंगना ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ‘उद्धव ठाकरे..आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए मुख्यमंत्री जी. पब्लिक सर्वेंट होकर आप इस तरह के तुच्छ झगड़ों में शामिल हो रहे हैं, अपनी ताकत को खुद की बेइज्जती, नुकसान और लोगों को नीचा दिखाकर जो आपसे सहमत नहीं हैं. आपको वो कुर्सी शोभा नहीं देती जिसपर बैठकर आप गंदी राजनीति कर रहे हैं. आप उस कुर्सी के लायक नहीं हैं जिसे आपने गंदी राजनीति खेलकर हासिल की है.’ वीडियो में कंगना ने पहले संजय राउत का हरामखोर और उसके बाद उद्धव ठाकरे की ओर से नमक हराम करने पर नाराजगी जाहिर की.
Message for Maharashtra government… pic.twitter.com/WfxI9EII38
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा कि आपके जैसे नेता जिन्हें इस राज्य (हिमाचल प्रदेश) के बारे में ऐसी प्रतिशोध वाली, छोटी और बीमार सोच वाली जानकारी है, जो कि भगवान शिव और मां पार्वती का निवास स्थान है, जहां मार्कंड्य, मनु ऋषि और पांडव जैसे महान ऋषियों ने निर्वासन का काफी समय बिताया.
You should be ashamed of yourself chief minister, being a public servant you are indulging in petty fights, using your power to insult, damage and humiliate people who don’t agree with you, you don’t deserve the chair you have acquired by playing dirty politics. SHAME.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
कंगना ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी आप बहुत छोटे विचार वाले व्यक्ति हैं, हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है और यहां मंदिरों की संख्या सबसे अधिक है साथ ही जीरो क्राइम रेट्स, और हां, यहां की जमीन बहुत उपजाऊ है जहां सेब, किवी, अनार, स्ट्रॉबेरी उपजाए जाते हैं.
Chief Minister I am not drunk on my father’s power and wealth like you, if I wanted to be a nepotism product I could have stayed back in Himachal, I hail from a renowned family, I didn’t want to live off on their wealth and favours, some people have self respect and self worth.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020
कंगना के इन ट्वीट का सिलसिला यहां नहीं रुका. उन्होंने आगे भी अपनी बात जारी रखते हुए लिखा- ‘कार्यसेवा में मौजूद मुख्यमंत्री को देखिए जो देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं और खुद को महाराष्ट्र का ठेकेदार बना लिया है. वे सिर्फ एक लोक सेवक हैं. उनसे पहले कोई और था और उनके बाद कोई और राज्य की सेवा में आएंगे. वे ऐसा क्यों बर्ताव कर रहे हैं जैसे कि वे महाराष्ट्र के मालिक हैं.’
Just how beauty of Himalayas belongs to every Indian, opportunities that Mumbai offers too belongs to each one of us, both are my homes, Uddhav Thackeray don’t you dare to snatch our democratic rights and divide us, your filthy speeches are a vulgar display of your incompetence..
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 26, 2020