आलाकमान का निर्देश! प्रेमचंद बैरवा के बचाव में आए दो बयान! क्या मामला हो जाएगा शांत?

b8c70868 d468 4c4b 9286 5005d4c7ed21
b8c70868 d468 4c4b 9286 5005d4c7ed21

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ रही हैं कई तरह की अफवाहें, जब से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने किया है एक पोस्ट तब से राजस्थान की सियासत में उठ गया एक सियासी बवंडर, सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है एक पोस्ट, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बीजेपी, राजस्थान, दिल्ली, ले मेरिडियन होटल और रशिया !!! इस पोस्ट के निकाले जा रहे है राजस्थान की सियासत से जुड़े कई मायने, सोशल मीडिया पर एक चर्चा यह भी है कि एक बड़े पद पर बैठे माननीय होटल में पहुंचे थे अपनी थकान उतारने, हालाँकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इन सभी बातों की पुष्टि, वहीं उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के बीच अब बीजेपी के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बयान, ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रदेश के बीजेपी नेताओं को आलाकमान ने दिया है कोई संदेश? या बीजेपी आलाकमान ने बैरवा के बचाव में बयान देने का दिया है आदेश? ऐसा इसलिए क्योंकि जब से कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने किया है पोस्ट, इसके एक-दिन बाद तक किसी बीजेपी नेता ने नहीं दिया था बयान, अब अचानक बीजेपी के नेता प्रेमचंद बैरवा के समर्थन में देने लगे हैं बयान, सियासी जानकारों का मानना है कि अब जल्द ही कई और बड़े नेताओं के इस मामले को लेकर आयेंगे बयान.

Google search engine

Leave a Reply