राजस्थान की गहलोत सरकार में राजेंद्र गुढ़ा की मंत्री पद से बर्खास्तगी पर पूर्व CM वसुंधरा राजे का CM गहलोत पर हमला, राजेंद्र गुढ़ा ने कल विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ दिया था बयान, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से कर दिया था बर्खास्त, वही इस मामले को लेकर मैडम राजे ने अलग अंदाज में CM गहलोत पर बोला हमला, मैडम राजे ने ट्वीट कर लिखा- सच – न सुनेंगे, न देखेंगे, न बोलेंगे…अपने आपको गांधीवादी बताने वाली कांग्रेस ने सच बोलने पर अपने ही मंत्री को बर्खास्त कर साबित कर दिया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की भयावह स्थिति को सम्भालना अब नहीं है उनके बस की बात,कहने को तो हर गलती माँगती है क़ीमत, लेकिन, वास्तविकता में यहाँ हर सच को क़ीमत चुकानी पड़ती है, इसके साथ ही मैडम राजे ने गांधी जी के तीन बंदर की फोटो की है शेयर, जो जो दर्शाता है की बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो