Breaking News: तेलंगाना की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी के आवास पर TRS समर्थकों ने बोला हमला, पुलिस की मौजूदगी में TRS समर्थकों ने बीजेपी सांसद के आवास में घुसकर की जमकर तोड़फोड़, न्यूज एजेंसी एएनआई ने हमले का वीडियो किया जारी, जिसमें TRS का झंडा लिए कुछ लोग हंगामा करते आ रहे हैं नजर, सांसद के आवास पर मौजूद पुलिस ने इन लोगों को घर में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश, लेकिन समर्थकों ने धक्का मारकर गेट खोल दिया और घुस गए घर के अंदर, वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग डंडे से सांसद के घर की खड़कियों पर लगे शीशे पर कर रहे हैं अटैक, ये लोग लगा रहे थे ‘जय तेलंगाना’ के नारे, यही नहीं हंगामा करने वालों ने वहां खड़ी गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़, कुछ देर की मशक्कत के बाद पुलिस ने उपद्रवियों को निकाला घर से बाहर, मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी सांसद धर्मपुरी के बयान से आहत थे TRS समर्थक, हाल ही में बीजेपी सांसद ने मुख्यमंत्री KCR की बेटी कविता को लेकर की थी टिप्पणी, धर्मपुरी ने दावा किया था कि KCR की बेटी कविता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फ़ोन पर की है बात और जल्द ही वो कांग्रेस में हो जाएगी शामिल