त्रिपुरा वेस्ट सीट के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं. यहां 12 मई को दोबारा मतदान आयोजित कराए जाएंगे. असल में चुनाव आयोग ने त्रिपुरा वेस्ट लोकसभा सीट के 168 बूथ पर चुनाव को रद्द किया है. चुनाव आयोग ने इस सीट पर खराब कानून व्यवस्था का हवाला देकर यहां हुए मतदान को अवैध करार दिया. इस सीट पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे. यहां चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यानि 12 मई को दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है. अब यहां 12 मई को सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा.
Election Commission of India: Polls held on 11th April at 168 polling stations of the Tripura West Parliamentary constituency declared void. Re-polls to be held on 12th May from 7 am to 5 pm. pic.twitter.com/3ioNIHETCo
— ANI (@ANI) May 8, 2019
बता दें, 12 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सात राज्यों की कुल 59 सीटों पर वोटिंग होनी है. इस बार दिल्ली और हरियाणा में भी चुनाव होने हैं. दिल्ली और हरियाणा में एक चरण में चुनाव संपन्न होना है जिसके चलते दिल्ली की सात और हरियाणा की 10 सीट पर मतदान होंगे.
इससे पहले 6 मई को पांचवें चरण के मतदान हुए थे जिसमें सात राज्यों की 51 सीटों पर वोट पड़े थे. इस दौरान 62.46 फीसदी वोटिंग हुई थी.