मॉब लिंचिंग के खिलाफ मोदी को पत्र लिखने वाले 49 दिग्गजों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा फर्जी

पुलिस ने जांच के बाद कहा, फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील सुधीर कुमार ओझा के खिलाफ होगी कार्रवाई

Mob Lynching
Mob Lynching

देश में मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को पत्र लिखने वाले 49 गणमान्य लोगों के खिलाफ बिहार में एक स्थानीय वकील सुधीर कुमार ओझा ने देशद्रोह का जो मुकदमा दर्ज करवा दिया था, पुलिस ने जांच के बाद उसे फर्जी बताया है. पुलिस अब फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले वकील ओझा के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. ओझा ने मुजफ्फरपुर में इन गणमान्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.

मॉब लिंचिंग के खिलाफ पत्र लिखने वाले अपने क्षेत्र के जाने-माने दिग्गजों में फिल्मकार श्याम बेनेगल, मणि रत्नम, अनुराग कश्यप और इतिहासकार रामचंद्र गुहा शामिल हैं. इन दिग्गजों ने पत्र में मोदी से मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटनाओं में हस्तक्षेप करने की अपील की है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अदालत के आदेश पर सदर पुलिस थाने में पिछले हफ्ते एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस को जांच के बाद पता चला कि देशद्रोह का मुकदमा फर्जी है, इसलिए मुकदमा बंद कर दिया गया है. एक-दो दिन में पुलिस अदालत में अंतिम रिपोर्ट पेश कर देगी.

सिन्हा ने बताया कि जांच में मुकदमा फर्जी पाए जाने पर याचिकाकर्ता वकील सुधीर कुमार ओझा के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. यह मुकदमा दर्ज होने के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थीं. वकील ओझा पहले भी कई प्रतिष्ठित लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा चुका है. वह मुजफ्फरपुर आवास गृह यौन प्रताड़ना मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का भी वकील है, जिस पर 34 नाबालिग लड़कियों को प्रताड़ित करने का आरोप है.

ओझा के बारे में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया है कि वह वकील सीरियल लिटिगेंट है. उस वकील की याचिका की चपेट में मैं भी आ चुका हूं. अब तक वह अखबारों की कतरनों के आधार पर दिग्गजों के खिलाफ 715 जनहित याचिकाएं पेश कर चुका है. इन दिग्गजों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन सहित अन्य लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर उंगली उठाना गलत है.(Mob Lynching)

Leave a Reply