राजस्थान में विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे कल, इससे पहले मेवाड़ की इन सीटों पर दिग्गजों की है पैनी नजर, मेवाड़ को साधने में कांग्रेस – भाजपा के दिग्गज नेताओं ने नहीं छोड़ी है कोई कसर, मेवाड़ की कुछ सीटों पर कांग्रेस – भाजपा में है सीधा मुकाबला तो कुछ पर बागी व अन्य ने बिगाड़ रखा है खेल, उदयपुर शहर से भाजपा के ताराचंद जैन व कांग्रेस के प्रोफेसर गौरव वल्लभ के बीच है मुकाबला, वल्लभनगर से इस बार देखा जा रहा है त्रिकोणीय मुकाबला, जनता सेना पार्टी ने यहां पैदा कर रखी है गर्माहट, कांग्रेस ने प्रीति शक्तावत तो भाजपा ने आरएलपी छोड़कर आए उदयलाल डांगी वहीं जनता सेना के दीपेंद्र कुंवर के बीच है मुकाबला, मावली विधानसभा सीट से भी इस बार देखा जा रहा है त्रिकोणीय मुकाबला, कांग्रेस से पुष्कर डांगी तो भाजपा से केजी पालीवाल वहीं आरएलपी कुलदीप सिंह के बीच है त्रिकोणीय मुकाबला, नाथद्वारा विधानसभा से कांग्रेस के सीपी जोशी व भाजपा के विश्वराज सिंह मेवाड़ के बीच है कड़ा मुकाबला, राजसमंद विधानसभा सीट से भाजपा से दिप्ती माहेश्वरी व कांग्रेस से नारायण सिंह भाटी तो वहीं भाजपा के बागी दिनेश वडाला के बीच है मुकाबला, सांगवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के शंकर डेचा व कांग्रेस के कैलाश कुमार रोत और बीएपी के मोहनलाल रोत के बीच है त्रिकोणीय मुकाबला, चौरासी से भाजपा के सुशील कटारा व कांग्रेस के ताराचंद भगोरा और बीएपी के राजकुमार रोत के बीच है त्रिकोणीय मुकाबला, आसपुर से भाजपा के गोपीचंद मीणा व कांग्रेस के राकेश रोत और बीएपी के उमेश डामोर के बीच है त्रिकोणीय मुकाबला, चित्तौड़गढ़ से भाजपा के नरपत सिंह राजवी व कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत वहीं भाजपा के बागी चंद्रभान सिंह आक्या के बीच है त्रिकोणीय मुकाबला, निंबाहेड़ा से कांग्रेस के उदयलाल आंजना व भाजपा के श्रीचंद कृपलानी के बीच है मुकाबला, वहीं बड़ी सादड़ी से बीजेपी के गौतम दक और कांग्रेस के बद्रीलाल जाट में है मुकाबला, बेगूं में बीजेपी के सुरेश धाकड़ और कांग्रेस के राजेंद्र विधूड़ी के बीच है मुकाबला