कल BJP करेगी बड़ी सेंधमारी, मुलायम की बहू अपर्णा दिल्ली में तो साडू प्रमोद लखनऊ में होंगे पार्टी में शामिल: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान अपने चरम पर, सत्ताधारी बीजेपी में समाजवादी पार्टी की बड़ी सेंधमारी के बाद अब आई बीजेपी की बारी, बीजेपी ने की मुलायम के कुनबे में बड़ी सेंध लगाने की तैयारी, मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव कल 19 जनवरी को थामने वाली हैं भाजपा का दामन, इसके लिए वह आज रात को ही पहुंच रहीं हैं दिल्ली, दिल्‍ली पहुंचते ही अपर्णा यादव सबसे पहले भाजपा के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से करेंगी मुलाकात, इसके बाद BJP के वरिष्‍ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में होंगी शामिल, सूत्रों की मानें तो अपर्णा यादव कल सुबह 10 बजे हो सकती हैं भाजपा में शामिल, बताया जा रहा है कि 19 जनवरी को राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक चलेगा भाजपा में ज्‍वाइनिंग का दौर, इस दौरान कई नेताओं को कराया जाएगा बीजेपी में शामिल, एक तरफ मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव दिल्‍ली में भाजपा की सदस्‍यता करेंगी ग्रहण करेंगी तो दूसरी तरफ लखनऊ में मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्‍ता लखनऊ में थामेंगे बीजेपी का दामन

2022 1image 22 17 326528071aprna ll
2022 1image 22 17 326528071aprna ll
Google search engine