मैडम राजे कल भरतपुर में, स्व0 दिगम्बर सिंह की दिवंगत पत्नी को अर्पित करेंगी श्रद्धांजलि, परसों जाएंगी खानपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अगले दो दिन कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत, दिवंगत आत्माओं को अर्पित करेंगी श्रद्धांजलि तो जैन मुनि का लेंगी आशीर्वाद, इस दौरान जगह-जगह बीजेपी के कार्यकर्ता करेंगे मैडम राजे का सम्मान, कल यानी शनिवार को सुबह धौलपुर से सड़क मार्ग से भरतपुर पहुंचेंगी मैडम राजे, हाल ही में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता स्व दिगम्बर सिंह की पत्नी और बीजेपी जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह की माताजी का हुआ था निधन, ऐसे में शैलेन्द्र सिंह की माताजी को श्रद्धांजलि करेंगी अर्पित और परिजनों को बंधाएँगी ढांढस, वहीं पूर्व जिला महामंत्री शिवराज सिंह के निधन पर भी शोक व्यक्त करने जाएंगी मैडम राजे, इसके बाद सड़क मार्ग से जयपुर आएंगी पूर्व सीएम राजे, इस दौरान खेड़ली मोड़-बालाजी मोड़-महुवा बाईपास-दौसा और बस्सी में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मैडम राजे का किया जाएगा स्वागत, जयपुर पहुंचने के बाद अपने विशेषाधिकारी फूलसिंह के बेटे की शादी के आशीर्वाद समारोह में करेंगी शिरकत, नवदम्पति को आशीर्वाद के बाद रात्रिविश्राम करेंगी जयपुर में, अगले दिन 19 दिसम्बर रविवार को जाएंगी खानपुर-झालावाड़, यहां चांदखेड़ी में जारी पंचकल्याणक महोत्सव के समापन समारोह में लेंगी भाग, साथ ही मुनिश्री सुधासागर जी महाराज का भी लेंगी आशीर्वाद