प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली से राजस्थान सहित 6 राज्यों को जोड़ने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का करेंगे लोकार्पण, यही नहीं इसके साथ ही 67KM लंबे बांदीकुई-जयपुर 4 लेन, 86KM लंबे अलवर-कोटपूतली 6 लेन और 94KM लालसोट-करौली 2 लेन का शिलान्यास भी करेंगे पीएम मोदी, लोकार्पण कार्यक्रम में जहां सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह भी रहेंगे मौजूद, तो वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी किया गया है आमंत्रित, इनके अलावा प्रदेश भाजपा के तमाम दिग्गज कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, इस दौरान पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को भी करेंगे संबोधित, इसके लिए अलग अलग दो जगह बनाए गए हैं कार्यक्रम स्थल, एक जगह से एक्सप्रेस वे का होगा लोकार्पण, तो वहीं दूसरे पांडाल में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित, कार्यक्रम की सफलता के लिये भाजपाइयों ने झोंक दी है पूरी ताकत, जर्मन तकनीक से बनाए गए इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई है लगभग 1385 किलोमीटर, जिसमें अगले 50 साल तक कोई टूटफूट नहीं होने का किया जा रहा है दावा, एशिया का पहला ऐसा हाईवे है ये जिसके निर्माण में वन्यजीवों के लिए ग्रीन ओवरपास की दी गई है सुविधा, छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगा यह हाइवे, फिलहाल आठ लेन का है यह हाइवे लेकिन आने वाले दिनों में इसे किया जा सकता है 12 लेन तक, इस पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां भरेंगी फर्राटा, और इससे दिल्ली से मुंबई का सफर 24 की जगह 12 घंटे में हो सकेगा पूरा