गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन वापसी का कल अंतिम दिन, सोमवार दोपहर तीन बजे तक वापस लिए जा सकेंगे नामांकन, दूसरे चरण के मतदान के लिए हो चुके हैं नामांकन, पार्टियां बागियों की मान मनुहार में जुटी, बडोदरा की वाघोडिया सीट पर पिछले 6 बार के विधायक मधु श्रीवास्तव पर गढ़ी हुई हैं नजरें, टिकट कटने से नाराज हैं श्रीवास्तव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल भी कर चुके हैं मनाने की कोशिश, बीजेपी की ओर से टिकट न मिलने पर निर्दलीय मैदान में हैं श्रीवास्तव, हालांकि जीत के बाद बीजेपी को समर्थन देने की पहले ही कह चुके हैं बात, बागियों पर लटक सकती है निलंबन की तलवार, गुजरात में 182 सीटों पर हो रहा चुनाव, पहले चरण की 89 सीटों पर 1 दिसम्बर और 93 सीटों पर 5 दिसम्बर को होना है मतदान, 8 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा परिणाम.