पॉलिटॉक्स न्यूज. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है. उन्होंने आज अपने 48 बसंत पूरे किए. हिंदुत्व की राजनीति के फायर ब्रांड नेता का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में संन्याष धारण करने का फैसला लिया. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह एक दिन देश की राजनीति के इतने अहम चेहरा बन जाएंगे. हालांकि उनका जन्मदिन हर साल की तरह बेहद साधारण और बिना किसी शोर शराबे एवं आयोजना के ही मनाया जाता है. आज के दिन भी वे अपने कार्यभार से विमुख नहीं होते और लगातार बैठके लेते रहते हैं. आज ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ भी है. इस मौके पर उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया.
प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण करके, हम न केवल सृष्टि की रक्षा कर पाएंगे, अपितु समस्त प्राणियों को सुखद एवं आनंददायक जीवन देने में सफल भी होंगे।
आज 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम में… pic.twitter.com/yqE2QpPmgN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 5, 2020
सोशल मीडिया पर भी उनके जन्मदिवस की बधाई प्रेषित की जा रही है. वहीं उनके एक फैन ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं ये कहते हुए दी ‘संन्यासी से अच्छा राजा कोई नहीं है’.
बात करें योगी आदित्यनाथ की तो उनका जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव में हुआ. 1998 में महज 26 साल की उम्र में योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के टिकट पर गोरखपुर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. अगले साल 1999 में वो फिर चुनावी दंगल में उतरे और जनता ने भारी मतों से उन्हें लोकसभा में पहुंचाया. उसके बाद योगी आदित्यनाथ लगातार वर्ष 2004, 2009 और 2014 में गोरखपुर से सांसद रहे. 2017 में उन्हें यूपी के मुख्यमंत्री का कार्यभार सौंपा गया.
योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा है’उनके नेतृत्व में प्रदेश उन्नति की नई ऊंचाइयां छू रहा है. नागरिकों की जिंदगी में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं. ईश्वर उन्हें लंबी और स्वस्थ जिंदगी दे.’
Birthday greetings to UP’s dynamic and industrious CM, Shri @myogiadityanath Ji. Under his leadership the state is scaling new heights of progress across all sectors. There is a marked improvement in the lives of citizens. May Almighty bless him with a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने योगी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, ‘प्रदेश में सुशासन, कानून व्यवस्था और जनता के कल्याण के प्रति आपका समर्पण बहुत ही प्रशंसनीय है. आपके नेतृत्व में प्रदेश नित विकास पथ पर अग्रसर रहे और आप स्वस्थ व दीर्घायु हो ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं.’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। प्रदेश में सुशासन, कानून व्यवस्था और जनता के कल्याण के प्रति आपका समर्पण बहुत ही प्रशंसनीय है। आपके नेतृत्व में प्रदेश नित विकास पथ पर अग्रसर रहे और आप स्वस्थ व दीर्घायु हो ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) June 5, 2020
वहीं टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. अरुण ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ में रामायण की कुछ पंक्तियां भी लिखी है. अरुण ने ट्वीट किया- ‘संन्यासी से अच्छा राजा कोई और नहीं हो सकता’ रामायण के इस कथन को चरितार्थ करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की आत्मीय शुभकामनाएं’.
'सन्यासी से अच्छा राजा कोई और नहीं हो सकता' रामायण के इस कथन को चरितार्थ करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की आत्मीय शुभकामनाएं।@myogiadityanath
— Arun Govil (@arungovil12) June 5, 2020
गोविल के ट्वीट के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रामायण के उस सीन को भी शेयर किया है, जिसमें राम कहते हैं ‘यदि समझो, तो वही आदर्श राजा है जो मन से संन्यासी है. जिसे सत्ता-सिंहासन का लोभ ना हो वही सच्चा न्याय कर सकता है. जिसे निजी विलास और काम में आसक्ति नहीं होगी, वही एक तपस्वी की भांति दिन रात जनसेवा की कार्य में संलग्न रहेगा. संन्यासी की भांति जिसका ना कोई अपना होगा ना पराया होगा, वही मोह ममता को त्याग कर ईश्वर की भांति अपनी सारी प्रजा से एक जैसा बर्ताव करेगा, इसलिए राजा को ईश्वर ही माना गया है’.
भगवान श्री राम ने कहा था कि एक संन्यासी से अच्छा राजा और कोई नहीं हो सकता pic.twitter.com/NOdrVGVdgl
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) June 5, 2020
जनरल वीके सिंह ने भी योगी को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की है.
उत्तर प्रदेश के यशस्वी व कर्मठ मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई!
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ रहें।@myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/KrQf48DucK— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) June 5, 2020
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने योगी को बधाई देते हुए कहा कि आपने न केवल एक कर्मठ एवं कुशल प्रशासक के रूप में स्वयं को साबित किया है बल्कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में भी पूरे मनोयोग से लगे हुए है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.
उ. प्र. के मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ! उन्होंने न केवल एक कर्मठ एवं कुशल प्रशासक के रूप में स्वयं को साबित किया है बल्कि प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में भी पूरे मनोयोग से लगे हुए है।मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 5, 2020
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मौके पर लिखा कि आपके नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है. कोरोना संकट में नीतिगत निर्णय व सबसे अधिक श्रमिकों को उनके घर पहुँचाने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं व आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री @MYogiadityanath जी को जन्मदिवस की शुभेच्छा। आपके नेतृत्व में प्रदेश निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है।
कोरोना संकट में नीतिगत निर्णय व सबसे अधिक श्रमिकों को उनके घर पहुँचाने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ व आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/qA11lfoFbj
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 5, 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने योगी को जन्मदिन पर बधाई प्रेषित करते हुए लिखा, ‘चरैवेति चरैवेति चरैवेति के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है. मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.’
चरैवेति चरैवेति चरैवेति के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तर प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपके कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। मैं ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करता हूँ।— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 5, 2020
साध्वी प्राची ने योगी को हिंदू सम्राट बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी है.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री हिन्दू सम्राट @myogiadityanath जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं। #YogiAdityanath #योगी_आदित्यनाथ pic.twitter.com/QMfYqGeter
— Sadhvi Dr. Prachi (@sadhvi_dr) June 5, 2020