प्रदेश की सिससत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट का टोंक दौरे का दूसरा दिन, आज एक बार फिर सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, इतना ही नहीं सीएम भजनलाल के बार-बार दिल्ली जाने को लेकर भी पायलट ने कसा तंज, मीडिया से बात करते हुआ पायलट ने कहा- बीजेपी की डबल इंजन की सरकार सिर्फ धुआं फैक रही है, हमारी सरकार में शुरू हुए कार्यों की देखरेख भी नहीं कर रहे हैं, दुखद है कि सरकार का ध्यान दिल्ली के लोगों को खुश करने में लगा है, अपनी कुर्सी बचाने के लिए, सत्ता के संघर्ष में सारी सरकार लगी हुई है, प्रदेश में अफसर हावी है मनमर्जी से हो रहे हैं काम, सत्ता धारी लोग भी बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं उनके काम भी नहीं हो रहे, जनता तीन साल तक और भुगतेगी, कांग्रेस पर लोगों का विश्वास है आने वाले दिनों में आशीर्वाद मिलेगा



























