‘छात्रसंघ चुनाव भविष्य के राजनेता तैयार करने के लिए…’ – गहलोत ने सीएम भजनलाल से की बड़ी मांग

ashok gehlot on bhajanlal sharma
ashok gehlot on bhajanlal sharma

छात्रसंघ चुनाव को लेकर एक बार फिर पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दिया बयान, कल देर रात ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति के छात्र नेताओं ने अशोक गहलोत से की थी मुलाकात, इसके बाद गहलोत ने कहा- राजस्थान की भाजपा सरकार समझ क्यों नहीं रही है कि छात्रसंघ चुनाव भविष्य के राजनेता तैयार करने के लिए बेहद जरूरी है। NSUI समेत सभी छात्र संगठन चुनाव करवाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। जब सभी संगठन चाहते हैं तो छात्रसंघ चुनाव करवाने में क्या परेशानी है? पूर्ववर्ती भाजपा सरकार (2003-08) के दौरान छात्रसंघ चुनावों को रोकने के बाद 2010 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनाव शुरू किए थे, पूर्व सीएम ने आगे कहा- 2020 में कोविड के दौरान चुनाव स्थगित किए गए थे जिन्हें 2022 में पुनः शुरू तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने किया, 2023 में विधानसभा चुनावों के पूर्व की तैयारी के लिए चुनाव आयोग द्वारा कॉलेजों के अधिग्रहण एवं नई शिक्षा नीति के विभिन्न घटकों को लागू करने का कार्य शुरू होने के कारण चुनावों को कुछ माह के लिए स्थगित किया गया था, परन्तु दिसंबर 2023 में राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद छात्रसंघ चुनावों को पुनः बहाल नहीं किया गया

Google search engine