‘हुड़ला की जीभ काटने के लिए तो हिम्मत वाला आदमी चाहिए, आप तो…’ -कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Omprakash Hudla on kirodi lal meena
Omprakash Hudla on kirodi lal meena

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, महुवा से काग्रेस के पूर्व विधायक ओम प्रकाश हुडला ने कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान पर किया पलटवार, कांग्रेस नेता हुड़ला ने सोशल मीडिया पर लिखा- सम्मानीय डॉ किरोड़ी लाल मीणा जी आपने तो सबको धोखा दिया है चाहे भैरों सिंह शेखावत जी हों, वसुंधरा राजे जी हों, हनुमान बेनीवाल जी हों, भजनलाल जी हों। चाहे महुआ या सवाईमाधोपुर की जनता हो, अपना जमीर साफ रखना, वक्त और दिन सबके बदलते हैं, साहब इतना अहंकार के शब्द मत बोलो कि हुड़ला की जीभ काट लेंगे, हुड़ला की जीभ काटने के लिए तो हिम्मत वाला आदमी चाहिए, आप तो डरपोक व्यक्तित्व के धनी हो, वही हुड़ला के बयान के बाद जल्द ही अब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की भी आ सकती है प्रतिक्रिया

Google search engine