11 जून को कौन होगा नौ-दो-ग्यारह यह वक्त बताएगा, पायलट का प्लेन उड़ रहा हैं ऑटो मोड पर-राजेंद्र राठौड़

rajendra rathore on pilot
rajendra rathore on pilot

प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर सचिन पायलट को लेकर दिया बयान, सियासी गलियारों में चल रही चर्चा की 11 जून को सचिन पायलट क्या निर्णय लेने जा रहे है, हर किसी की नजर अब 11 जून पर टिकी है, सोशल मीडिया की चर्चा में कहा जा रहा है कि पायलट नई पार्टी बना सकते है, वही इसी को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने मीडिया में दिया बयान, राठौड़ ने कहा- सचिन पायलट का प्लेन उड़ रहा हैं ऑटो मोड पर, 11 जून को कौन नौ दो ग्यारह होगा पता नहीं, लेकिन अगर अब पायलट सुलह की बात करेंगे तो से हो जायेगा साफ की अब तक जो भी भ्रष्ट्राचार के मुद्दे वो उठा रहे थे वो सिर्फ सिर्फ था किस्सा कुर्सी का, राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा- 11 जून को पायलट क्या करते हैं, यह है उनका खुद का निर्णय, उसे देखना है कांग्रेस पार्टी को, लेकिन ये जरूर है कि कांग्रेस की कलह है हमारे सामने, अब आने वाली 11 तारीख को कौन नौ दो ग्यारह होगा यह तो बताएगा आने वाला समय, बहरहाल सचिन पायलट का विमान उड़ रहा हैं ऑटो मोड पर, कहां जाकर उतरेगा यह मालूम नहीं, लेकिन यह जरूर कह सकते हैं कि कलह जारी है आज भी

Leave a Reply